चंदौली – जब सांसद नगरवासियों पर मुकदमे लिखने पर भड़के, DM को सांसद ने लिखा पत्र, मामले के समाधान की किए मांग……लोकतंत्र में पहली बार ऐसा देखा गया है कि जनता के
चंदौली, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मुगलसराय में 6 लेन का मामला बढ़ता ही जा रहा है। नगर में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर जुलूस निकाल रहे लोगों से पुलिस की नोकझोक के बाद पुलिस ने 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया।
जब मुकदमे की सूचना सांसद वीरेंद्र सिंह को हुईं तो कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस मामले में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को पत्र भेजकर किसी सक्षम अधिकारी को मौके पर भेजकर मामले का समाधान कराने की मांग किए।
R