काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के चन्द्रप्रभा रेंज के शिकारगंज अनुभाग अन्तर्गत अमरा बीट के ग्राम छुछाड़ (रतिगढ) से सटे आरक्षित वन क्षेत्र की पहाड़ियों के किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा अस्थाई रूप से झोपडी लगाकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था।
जिसे चन्द्रप्रभा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी योगेश सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर अभियान चलाकर आरक्षित वन क्षेत्र की पहाडियों के किनारे लगे झोपडियों को ध्वस्त कर आरक्षित वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली कराया गया।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इस दौरान
वन दरोगा रामचरित्र सिंह, वन दरोगा रिशु चौबे, वन दरोगा सच्चिदानन्द, वनदरोगा, वन दरोगा नन्दराम सहित अन्य वनकर्मी उपस्थित रहें।