जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। बता दें कि सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला शिक्षक के कुछ अश्लील हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मामला चित्तौड़गढ़ के गंगरार ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेरा का है। सूत्रों के अनुसार, स्कूल के अन्य शिक्षकों ने संदेह के आधार पर प्रिंसिपल के कमरे में गुपचुप तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इन कैमरों में प्रिंसिपल और शिक्षिका को कार्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया।