चकिया – नगर में EO ने टीम के साथ चलाया अभियान, किया 40 हजार का वसूली…….. दिया चेतावनी, बकाया जमा करें, नहीं तो काट दिया जायेगा
नगर में वसूली को लेकर ईओ ने चलाया अभियान
अधिशासी अधिकारी ने दिया चेतावनी, जल्द कर दें जमा नहीं तो वसूली के साथ होगी कार्रवाई
बड़े बकाएदारों से वसूला 40 हजार
फोटो – व्यापारी नेता से मुलाकात कर ईओ ने किया चर्चा
चकिया, चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया द्वारा पेयजल व कर बकाया सहित अन्य वसूली अभियान नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। शनिवार को वसूली अभियान में 40 हजार का वसूली बडे़ व छोटे बकायेदारों से किया गया। यह बातें अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने बताई।
अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने कहा कि शनिवार को नगर में पेयजल व कर का बकाया 40 हजार की वसूली बकायेदारों के घर जाकर की गई। इसके साथ ही कई बड़े बकायेदारों को चेतावनी दिया गया कि सप्ताह भर के अंदर बकाया धन जमा कर दें, अन्यथा उनका पेयजल कनेक्शन काट दिया जाएगा, कार्रवाई की जाएगी। समय रहते बकाया धन को जमा कर दिया जाए। जिससे राजस्व को भी फायदा होगा व बकाया से बकायेदारों को भी मुक्ति मिलेगी।
इस दौरान एकराम, अवधेश, सोनू, मकसुदन सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Related posts:
संविदा एमपीडब्ल्यू द्वारा अपने विभागीय प्रशिक्षण की मांग को लेकर महानिदेशक परिवार कल्याण परिसर में इ...
जिन्ना की चर्चा पर घिरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, भाजपा का आरोप. देश तोड़ने वाले का कर रहे महिमामंडन.....
चंदौलीः इंडियन बैंक के लॉकर लूट की पीड़ित महिलाओं ने महिला आयोग की सदस्य से मुलाकात का साझा किया अपन...