Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

चकिया – बीडीओ ने ग्राम प्रधान व सेकेट्ररी को दिया चेतावनी , स्कूल के बाउंड्रीवॉल के निर्माण में खराब सामग्री का प्रयोग, भक्सी व खराब ईंट की क्वालिटी से हो रहा था दिवाल का निर्माण, बालू की जगह भक्सी

भक्सी व खराब ईंट को हटाने का दिया निर्देश 

बालू का प्रयोग कर दिवाल की जोड़ाई करें- बीडीओ 

निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा- विकास सिंह 

चकिया, चंदौली। केंद्र व प्रदेश सरकार जहां स्कूलों के कायाकल्प करने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है। लेकिन सरकार के इस कदम को पलीता लगाने का काम ग्राम प्रधान कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही विकास खंड के अमराउत्तरी ग्राम पंचायत में देखने को मिला।

 जहां ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिक व मीडिल स्कूल के बाउंड्री वाल के निर्माण कराया जा रहा हैं। कार्य स्थल पर 

खराब क्वालिटी के ईट का प्रयोग करके बालू की जगह भक्सी से ईंट जोड़ाई का कार्य चल रहा हैं। इसकी सूचना मिलते ही खंड विकास अधिकारी विकास सिंह मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जहां सेकेट्ररी संदीप सोनकर व ग्राम प्रधान राजेश को चेतावनी दिया कि बाउंड्रीवाल के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। वहीं भक्सी व खराब ईंट को तत्काल हटवाए। बालू व सीमेंट से ही बाउंड्री वॉल का निर्माण होना चाहिए। अगर दूबारा इसकी शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई करते हुए भुगतान पर रोक लगा दिया जायेगा। ग्रामीणों की शिकायत है कि ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर विकास कार्यों में लीपापोती करने का कार्य कर रहे हैं। 

प्राथमिक विद्यालय के हो रहे बाउंड्रीवॉल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। थर्ड क्वालिटी के ईट व भक्सी का प्रयोग करते हुए मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को कड़ा हिदायत देते हुए चेतावनी दिया कि दोबारा थर्ड क्वालिटी की सामग्री पाई गई तो भुगतान पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिस पर स्थानीय आलाधिकारियों का ध्यान नहीं जाता है। 

वही खंड विकास अधिकारी ने सेकेट्ररी को निर्देश दिया कि आप समय समय पर कार्य को देखें और इसकी रिपोर्ट मुझे दें। खराब गुणवत्ता व भक्सी के प्रयोग पर काम को रोकना दें। ऐसी शिकायत नहीं मिली चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *