चंदौली: रोटी में हुई देरी तो बारात लौटा ले गया दूल्हा, कुछ ही घंटे में दूसरी लड़की से कर ली शादी, दुल्हन ने SP से किया…..7 लाख का हुआ
चंदौली।
शादी-विवाह में आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ जगहों पर कई बार खाना घट जाता है तो कभी खाना खिलाने में देरी हो जाती है. इस बात पर कई बार बाराती नाराज भी हो जाते हैं लेकिन एक बारात में तो खाने में देरी पर दूल्हा ही भड़क गया. दूल्हा सिर्फ भड़का ही नहीं बल्कि शादी से ही मना कर दिया. चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी अंतर्गत एक गांव में बारातियों को खाना खिलाने में देरी हो गई तो दूल्हा और रिश्तेदार नाराज हो गए. दूल्हा रात में ही निकाह से पहले फरार हो गया. इसके बाद दुल्हन शादी के जोड़े में इंतजार ही करती रह गई. दुल्हन ने मामले की शिकायत प्रार्थना पत्र देकर एसपी आदित्य लाग़्घे से की।