Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

चंदौली: रोटी में हुई देरी तो बारात लौटा ले गया दूल्हा, कुछ ही घंटे में दूसरी लड़की से कर ली शादी, दुल्हन ने SP से किया…..7 लाख का हुआ

चंदौली।

 शादी-विवाह में आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ जगहों पर कई बार खाना घट जाता है तो कभी खाना खिलाने में देरी हो जाती है. इस बात पर कई बार बाराती नाराज भी हो जाते हैं लेकिन एक बारात में तो खाने में देरी पर दूल्हा ही भड़क गया. दूल्हा सिर्फ भड़का ही नहीं बल्कि शादी से ही मना कर दिया. चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी अंतर्गत एक गांव में बारातियों को खाना खिलाने में देरी हो गई तो दूल्हा और रिश्तेदार नाराज हो गए. दूल्हा रात में ही निकाह से पहले फरार हो गया. इसके बाद दुल्हन शादी के जोड़े में इंतजार ही करती रह गई. दुल्हन ने मामले की शिकायत प्रार्थना पत्र देकर एसपी आदित्य लाग़्घे से की।

 

जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र हमीदपुर गांव में अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां 7 महीना पहले दुल्हन के गांव के ही मेहताब नाम के युवक के साथ शादी की बात हुई थी. 22 दिसंबर को इनकी शादी धूमधाम से चल रही थी. घरातियों ने बारातियों का मीठा खिलाकर स्वागत किया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने बारातियों को खाना खिलाया तभी एक बाराती ने भोजन में रोटी देर से मिलने की बात कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया।

गम में बदल गया खुशी का माहौल

इस बात पर बाराती पक्ष नाराज हो गए. बारातियों को लोग समझाते रहे लेकिन बाराती पक्ष घराती पक्ष पर इल्जाम लगाते हुए बारात लेकर वापस लौट गए. दुल्हन के घर खुशी का माहौल गम में बदल गया. कुछ घंटे बाद लड़के की शादी उसी के रिश्तेदार की एक लड़की से कर दी गई. यह खबर सुनते ही दुल्हन के घर वालों में एक गम की लहर दौड़ गई. दुल्हन के परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर औद्योगिक नगर चौकी पर पहुंचकर पूरी बात बताई लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो दुल्हन के परिजनों ने 24 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया।

7 लाख का हुआ नुकसान

दुल्हन ने एसपी आदित्य लाग्घे से 5 लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 200 लोग बाराती बनकर घर पर आए थे. बारातियों का सेवा संस्कार कराकर निकाह की तैयारी की जा रही थी तभी लड़का पक्ष के लोग खाना लेट का बहाना बनाकर गाली देकर चले गए. डेढ़ लाख रुपए का दहेज उसी दिन लड़के के घर भेज दिया गया था। दुल्हन ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि लगभग 7 लाख का नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में विपक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *