Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में इतने स्वास्थ्य इकाइयों पर कल लगेगा मेगा कैंप……पहुंचकर ले मुफ्त…….अन्य विभाग करें सहयोग…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

2500 प्रिकाशन डोज लगाने का विभाग ने लक्ष्य किया है निर्धारित

स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग भी करे सहयोग

चकिया, चंदौली। शासन द्वारा प्रिकॉशन डोज मुफ्त में लगाने की व्यवस्था की गई है। ‌जिसमें 15 जुलाई 2022 से 18 वर्ष से अधिक आयु, वर्ष 2004 या इसके पूर्व जन्म लेने वाले व्यक्तियों को कोविड.19 की प्रिकाशन डोज दूसरी खुराक के तिथि से 6 माह बाद सभी सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर मुफ्त में लगाई जा रही है। बतादें कि कोविड.19 के प्रिकॉशन डोज अपेक्षित उपलब्धि न मिलने के कारण सरकार ने 7 अगस्त 2022 को सभी जिला हॉस्पिटल एफआरयू, सीएचसी, पीएचसी, एपीएनसी तथा हेल्थ वैलनेस सेंटर पर प्रिकाशन डोज का मेगा अभियान चलाने की योजना बन गई है।

स्थानीय विकास खंड में कुल 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 7 अगस्त से मेगा कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग जैसे पंचायत, राजस्व, बाल विकास, पुष्टाहार आदि विभाग से सहयोग करने की अपील की गई। विकासखंड में कुल 2500 प्रिकाशन डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्थानीय विकास खंड के पीएचसी चकिया, सीएचसी चकिया, डुहीसूही, प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद, अमरा उत्तरी, पटनवा, सिकंदरपुर, गढ़वा दक्षिणी, पिपरिया, भीषमपुर, रामपुर, बरौझी, दिरेहूं, नेवाजगंज, रामपुर कला, शिकारगंज आदि केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज मुफ्त में लगाया जाएगा। इन गांव में मेगा कैंप का आयोजन कर लोगों को वैक्सीन देने का कार्य किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *