Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

चकिया: कार्यालय में ठेकेदार खराब ईंट व बालू की जगह भक्सी का कर रहा है प्रयोग……… ठेकेदार विभाग व शासन की आंखों में झोंक रहा है धूल, विधायक ने अधीक्षण अभियंता को दिया कड़ा निर्देश, खुद जांच कर दें रिपोर्ट………मामला पहुंचा DM व विधायक तक पहुंच, ठेकेदार क्यों शासन व जिला प्रशासन को दिखा रहा है ठेंगा

बालू की जगह भक्सी का प्रयोग कर बिछा रहा है इंटरलाकिंग

भक्सी मिलाकर हो रहा है ढलाई

 

विधायक ने कहा गुणवत्ता के साथ कोई नहीं, होगी कार्रवाई

डीएम ने कहा कराई जायेगी जांच 

सिंचाई विभाग के अधिकारी भी जिला प्रशासन को रहे है गुमराह 

चकिया, चंदौली। केंद्र व प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के उपाय करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी ठेकेदार हैं जो शासन व जिला प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कार्य कर रहे। उन्हें न तो शासन का और न ही जिला प्रशासन को कोई डर हैं। वे खुलेआम मानक के विपरित कार्य कराके सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहें हैं।

 नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सिंचाई विभाग के कॉलोनी व कार्यालय में करोड़ों रुपए की लागत से हो रहे मरम्मत व इंटरलाकिंग , भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जहां सरेआम शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर ठेकेदार मानक के विपरित कार्य कर रहा है। मंगलवार को जब भारत एकता टाइम्स की टीम सिंचाई विभाग के कार्यालय व कालोनी में पहुंची तो देखा कि नम्बर 2 के ईंट का प्रयोग करके इंटरलॉकिंग के लिए साइडवाल बनाया जा रहा था। वही बालू की जगह ठेकेदार के कर्मचारी भक्सी का प्रयोग करके इंटरलॉकिंग बिछा रहें थे। इंटरलाकिंग लगभग दर्जनों मीटर तक बिछाया जा चुका है।

कराए जा रहे कार्य में थर्ड क्वालिटी के ईट व भस्सी का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों का भी ध्यान नहीं जा रहा है। 

बता दें कि सिंचाई विभाग कॉलोनी का मरम्मत व भवन निर्माण शासन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से कराया जा रहा है। ठेकेदार अपनी मनमानी दिखाते हुए भ्रष्टाचार पर पूरी तरह उतारू हो गया है। वर्तमान समय में सिंचाई विभाग कॉलोनी परिसर में थर्ड क्वालिटी ईट से साईडवाल व भस्सी से ढ़लाई का कार्य कराया जा रहा है। इस भ्रष्टाचार पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ध्यान बिल्कुल नहीं जा रहा है। तभी विभागीय अधिकारी समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रशासन को गुमराह करते रहते हैं।

मामले की शिकायत जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व क्षेत्रीय भाजपा विधायक कैलाश आचार्य से किया गया। जिसपर विधायक ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता वाराणसी से वार्ता करके निर्देश दिया कि खुद मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच करें। जांच कर रिपोर्ट भेजे। शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता व मानक के साथ होना चाहिए। मानक के विपरित कार्य करने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। अगर लीपापोती किया गया तो इस मामले शासन के संज्ञान में लाऊंगा। विधायक ने यह भी कहा कि जिलाधिकारी को संज्ञान में देकर जांच अवश्य कराई जाए। 

जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं। अगर बालू की जगह भक्सी , इंटरलाकिंग में नम्बर 2 के ईंट का प्रयोग करके कार्य हो रहा है तो इसकी जांच कराई जायेगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी किया जायेगा।

 कार्रवाई नहीं हुई तो नगरवासी मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत 

स्थानीय निवासियों ने कहा कि ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। अन्यथा मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से भी की जाएगी। क्योंकि कभी प्रयास के बाद विधायक जी की पहल से करोड़ों रुपए से मरम्मत, भवन निर्माण इंटरलॉकिंग, रंगाई पोताई हो रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *