मेरठ में सिर पर बाल उगाने की दवा लगाने वालों की दूसरे दिन भी कतार लगी रही। 12 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। इस बीच लोगों की भीड़ और जाम के कारण दवा लगाने वालों की समर गार्डन पुलिस चौकी पर हाजिरी लगी। इन लोगों से पूछताछ की गई और परमिशन को लेकर जानकारी ली गई। इसके बाद इन लोगों को वापस भेज दिया गया। इसके बाद दोबारा से शौकत बैंक्वेट हॉल में दवा लगाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद लोगों की लाइन लग गई। इसके कारण टोकन बांटना पड़ा और टोकन से ही लोगों के नंबर आए।
लिसाड़ी गेट समर कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के सलमान और अनीस साथियों के साथ सिर पर बाल उगाने की दवा लगाने के लिए रविवार को पहुंचे थे। सोमवार को भी दवा लगाने का काम किया जाना था। इसकी जानकारी पर सोमवार सुबह समर गार्डन चौकी पुलिस ने सलमान पक्ष के लोगों सूचना देकर बुला लिया। चौकी पर इन लोगों से पूछताछ की गई और परमिशन को लेकर जानकारी ली गई। हालांकि इन लोगों ने किसी भी तरह के आयोजन की परमिशन नहीं ली थी। ऐसे में चौकी पर ही लिखित सूचना दी गई।
इसके बाद करीब 11 बजे से दोबारा शौकत बैंक्वेट हॉल में दवा लगाने का काम शुरू कर दिया गया। लोगों की दोबारा भीड़ लग गई और यहां सिर के बाल पूरी तरह से काटने के लिए चार नाई बैठा दिए गए। लोगों को टोकन थमा दिए गए और लाइन लगा दी गई। हजारों की भीड़ को काबू करने में आयोजकों के पसीने छूट गए। इस दौरान दवा लगाने के लिए 20 रुपये और सिर पर लगाने के लिए दिए जाने वाले तेल की 300 रुपये कीमत ली गई।