Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया : जब दर्जनों युवक पहुंचे, चेयरमैन ने ब्रश लेकर किया पेंट,, हुआ शुभारंभ…….., सालों से व्रती महिलाओं का कर रहे हैं सेवा……8 नवम्बर तक करेंगे सेवा, मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष व महामंत्री ने

डाला छठ पूजा को देखते हुए घाटों की सफाई एवम रंग रोगन का कार्य प्रारंभ

चकिया चंदौलीः पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है आपको बता दें आगामी छठ पूजा के अवसर पर काली जी मंदिर परिसर में अपार भीड़ पर्व को मनाने के लिए उमड़ती है जिसको देखते हुऐ सहदुल्लापुर चकिया की सामाजिक संस्था जय मां काली सेवा समिति जिसके अध्यक्ष गुरुदेव चौहान एवं कोषाध्यक्ष लोहा सिंह चौहान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कमर भर पानी में फेके गए बोतल ,कांच के टुकड़े ,प्लास्टिक ईट, पत्थर को हटाकर जमे हुए शैवाल को साफ करने का कार्य किया , एवं तालाब स्थिति घाटों व चबूतरो के रंग रोगन का कार्य किया गया।

 

सफाई की शुरुआत नगर के लोकप्रिय चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के हाथों करवाया गया चेयरमैन को अपने बीच पाकर समिति के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा 

समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया सूर्य उपासना का महापर्व तीन दिवसीय डाला छठ के दौरान पोखरे पर आस्था का सैलाब उमड़ता है हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं जिसको देखते हुए लगातार साफ सफाई की जा रही है ताकि व्रती महिलाओं, पुरुषों को पूजा करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो..

कोषाध्यक्ष लोहा चौहान ने बताया तीन दिवसीय इस महापर्व में पूरे प्रांगण में स्ट्रीट लाइट झालरों से सजाकर प्रकाश की व्यवस्था, दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, अर्घ देने के लिए गाय के दूध की व्यवस्था, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए शिविर लगाकर हर संभव मदद किया जाएगा।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान,लोहा सिंह, संजय चौहान,बाबू चौहान, मीडिया प्रभारी शुभम् मोदनवाल ,अजवंत सिंह ,दरोगा चौहान, अजीत, तिलकू ,विजय यादव, शिवाजी यादव,सुरेश बाबा, किशन चौहान,धनतेरस यादव ,कुमार चौहान, पिंटू, सन्नी, रानू चौहान, मौजुद रहे.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *