चकिया : जब दर्जनों युवक पहुंचे, चेयरमैन ने ब्रश लेकर किया पेंट,, हुआ शुभारंभ…….., सालों से व्रती महिलाओं का कर रहे हैं सेवा……8 नवम्बर तक करेंगे सेवा, मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष व महामंत्री ने
डाला छठ पूजा को देखते हुए घाटों की सफाई एवम रंग रोगन का कार्य प्रारंभ
चकिया चंदौलीः पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है आपको बता दें आगामी छठ पूजा के अवसर पर काली जी मंदिर परिसर में अपार भीड़ पर्व को मनाने के लिए उमड़ती है जिसको देखते हुऐ सहदुल्लापुर चकिया की सामाजिक संस्था जय मां काली सेवा समिति जिसके अध्यक्ष गुरुदेव चौहान एवं कोषाध्यक्ष लोहा सिंह चौहान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कमर भर पानी में फेके गए बोतल ,कांच के टुकड़े ,प्लास्टिक ईट, पत्थर को हटाकर जमे हुए शैवाल को साफ करने का कार्य किया , एवं तालाब स्थिति घाटों व चबूतरो के रंग रोगन का कार्य किया गया।