Thursday, May 15, 2025
नई दिल्ली

आसमान से कहर बनकर टूटी बिजली, चार बच्चों समेत 8 लोगों की मौत……

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बड़े हादसे की खबर है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार घटना सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में दोपहर करीब 1ः30 बजे हुई।

कुछ लोग एक पान की दुकान के पास रुके हुए थे, तभी अचानक से तेज तड़तड़ाहट के साथ बिजली गिरी और वहां मौजूद बच्चों समेत अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में आठ लोगों की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह झुलस गयाए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई है। घटना से जुड़ी अधिक जानकारी की फिलहाल प्रतीक्षा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *