कानपुर। नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी शिक्षक प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग में पढ़ाते हैं। उन्हें 11 सितंबर को नैंसी खान नाम की युवती का फोन आया और उसने पढ़ाई के संबंध में जानकारी के लिए बुलाया।
रास्ते में मिलने के बाद वह उन्हें होटल ले गई, जहां बातों में उलझाकर बाहर निकली और उनकी एक्सयूवी कार ले गई और गिरोह के दो साथी संजोग और सौरभ के साथ कानपुर आ गई। यहां उसने शिक्षक को ब्लैकमेल कर पांच लाख मांगे।