आगरा से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से शुभारंभ किए जाने के बाद आगरा से चलकर शाम को 6.02 बजे इटावा जंक्शन पर पहुंची। वंदे भारत के लोको पायलट सत्यकबीर व रामजी लाल, ट्रेन मैनेजर जितेंद्र पाल सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जन प्रतिनिधियों द्वारा नारियल फोड़ा गया और हरी झंडी दिखाकर कानपुर के लिए रवाना किया गया। ट्रेन करीब 10 मिनट रुकी। भीड़ ज्यादा होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा। धक्का-मुक्की के बीच सदर विधायक सरिता भदौरिया रेलवे ट्रैक पर गिर गईं।