Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया : गांव में 30 लाख की धनराशि से कराए गए विभिन्न कार्यों का विधायक ने किया लोकार्पण……BDO व  प्रधान ने रहे,, विधायक ने प्रधान के कार्यों की किया सराहना 

 

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

 शनिवार को विकासखंड चकिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनपुर में विधायक कैलाश खरवार आचार्य के कर कमलों द्वारा ग्राम प्रधान ज्ञानप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में हुए विभिन्न उत्कृष्ट कार्यो का विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने उद्घाटन किया। उद्घाटन बोर्ड पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लक्ष्मी साहू व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय घूरन सिंह का नाम भी उल्लेखित था।

 विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा हमारे देश में स्वतंत्रता सेनानी का स्थान सर्वश्रेष्ठ है जिनके याद में मार्ग का नामकरण किया गया प्रधान द्वारा काबिले तारीफ किया गया है साथ ही ग्रामीणों ने भी स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान पर प्रधान ज्ञानप्रकाश गुप्ता का काफी सराहना किया।

 अमृत सरोवर पर सीढ़ी निर्माण कार्य, मुन्ना सिंह के घर से नहर तक सीसी साइडवाल एवं हयूम पाइप निर्माण कार्य, सुरेश के घर से दुक्खू साव के घर तक साइडवाल हयूम पाइप सीसी निर्माण कार्य, मैनपुर में मेन रोड से राजेश गुप्ता के खेत तक सीसी साइडवाल निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया गया।

 उद्घाटन कार्यक्रम में विकास खण्ड अधिकारी विकास सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रधान केशव मूर्ति पटेल उर्फ़ महाराज जी, पूर्व प्रधान राजीव पाठक, प्रधान निखिल पटेल, प्रधान अरविन्द पटेल, पूर्व प्रधान रामाआसरे सिंह, शिवपुजन सिंह, राकेश सिंह, दिवाकर सिंह, जसवंत सिंह, पोतन सिंह, गोपाल गिरी अवधनरायण, बिरजू, दुलारे, मित्तू,रामभजन, अंकित सिंह, पत्रकार देवा सरकार व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *