SP चंदौली ने 51 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से थाने पर दी तैनाती……..

चंदौली, लखनऊ पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने चंदौली जिले की पुलिस लाइन में तैनात 51 पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों और अन्य जगहों पर तैनाती दी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सूची जारी करते हुए बताया है कि जिले में हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल को नए जगह तैनात किया गया है।


जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और पुलिसकर्मियों के समायोजन को ध्यान में रखते हुए जनपद पुलिस ने स्थापना बोर्ड की अनुमति से तबादले किए हैं। आज जारी की गई तबादला सूची में 51 पुलिसकर्मियों को तैनाती दी गई है, जिसमें से अधिकांश लोग विभिन्न थानों पर भेजे गए हैं।
पुलिस पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार की देर रात जारी की गई सूची