DM चंदौली ने तहसील के लिए देखी भूमि, SDM को दिया निर्देश
चंदौली।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने शुक्रवार को मुगलसराय तहसील के लिए महेवा स्थित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुगलसराय एसडीएम आलोक कुमार को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र किसान से वार्ता कर जमीन अरेंज करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम को प्रपोजल तैयार कर भेजने का निर्देश दिया।
मुगलसराय एसडीएम आलोक कुमार ने महेवा स्थित जमीन एवं रास्ते की वर्तमान उपलब्धता के बारे में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे को अवगत कराया। बताया कि अन्य जमीन की उपलब्धता के लिए किसानों एवं ग्राम प्रधान से वार्ता की जा रही है। किसान एवं ग्राम प्रधान द्वारा सहयोगात्मक रुख अपनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मंडी के लिए भी जमीन चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस संबंध में एसडीएम द्वारा अवगत कराया गया कि गंगेहरा में जमीन तलाशी जा रही है। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Related posts:
पंजाब मेल में महिला डॉक्टर से टीटीई ने की छेड़छाड़, शिनाख्त परेड में आरोपित को पहचान नहीं सकीं डॉक्ट...
अब दुश्मन नहीं ढूंढ पाएंगे सेना के टैंक, हथियार और सैनिकों के ठिकाने- वैज्ञानिकों ने तैयार की यह हैर...
उप मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर यहां इस पार्टी का प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों में फंसाने का लगाया आरोप......