Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: इन छात्रों के लिए खुशखबरी…….. इस कॉलेज को मिला मान्यता, 1 अक्टूबर से होगा शुरू, 100 सीटों पर होगा

चंदौली।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा निरीक्षण के दौरान नौबतपुर क्षेत्र में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। जनपद में हर्ष एवं गौरव का विषय है कि दिनांक 10 सितंबर, 2024 को मान्यता की अनुमति प्राप्त हुआ है। 01 अक्टूबर, 2024 से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। मेडिकल कालेज में 100 सीट की मान्यता प्राप्त हुआ है। फर्स्ट ईयर के बच्चों का एडमिशन काउंसलिंग के माध्यम से कराया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के दूसरे कैम्पस जिसमें हॉस्पिटल एवं अन्य सुविधाएं बनाई जानी है। यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से पूर्ण कराया जा रहा है। माह नवम्बर तक लगभग सभी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। एवं एक बिल्डिंग माह अप्रैल तक पूर्ण होगी। क्षेत्र के स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई/ शिक्षण कार्य कर सकेंगे। 

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सी एम एस,कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *