Thursday, May 9, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बसपा में मायावती के बाद आकाश आनंद होंगे सबसे बड़ा चेहरा, पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट की जारी

लखनऊ। बसपा ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों में मायावती के बाद पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को दूसरे और सतीश चंद्र मिश्रा को तीसरे स्थान पर जगह दी गई है।

बसपा के स्टार प्रचारकों में तीन मुस्लिम चेहरों को मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन और जाफर मलिक को भी शामिल किया गया है। 17 नाम ऐसे हैं जिन्हें दोनों चरणों के लिए पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी दी है।

बसपा के स्टार प्रचारकों में मायावती के अलावा आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्रा, विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, सतपाल पीपला, कुलदीप जाटव, रणविजय सिंह, जाफर मलिक, विजय सिंह, हरपाल सिंह, धनीराम, जयपाल सिंह व नरेश गौतम ऐसे नाम हैं जिन्हें पहले और दूसरे दोनों चरणों के प्रचार की कमान सौंपी गई है।

सुरेश आर्या, रव‍ि सहगल समेत ये नाम शाम‍िल

इसके अलावा पार्टी की पहली सूची में सुरेश आर्या, रवि सहगल, पुष्पांकर पाल, सतपाल सिंह, ब्रह्मस्वरूप सागर, रामसनेही गौतम, मुन्नालाल कश्यप, वैशर चौधरी, सत्य प्रकाश, प्रेम चंद्र गौतम, राजेंद्र सिंह, जगपाल ननौता, विकास कुमार, चंद्र शेखर आजाद, गंगाराम सागर, ओमकार कातिब, जनेश्वर प्रसाद, सतीश कुमार, सुशील नाहरिया, सुनील आजाद, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार एडवोकेट व भगवान सिंह गौतम के नाम शामिल हैं।

वहीं, दूसरी सूची के अन्य नामों में उमाशंकर सिंह, गोरेलाल जाटव, डॉ. कमल सिंह, जगरूप जाटव, तिलक चौधरी, बालकराम जाटव, चौधरी सुरेंद्र सिंह, टीकाराम सैनी, डा. ओमकार सिंह, दिनेश बघेल, अशोक सिंह, ब्रिजेंद्र सिंह विक्रम, रणवीर सिंह कश्यप, संतोष आनंद, रविंद्र पारस, सत्य प्रकाश कर्दम, दारा सिंह आजाद, विक्रम भाटी, दयाराम सैन, सोमपाल सिंह, मुकेश चंद्रा व गोवर्धन सिंह का नाम शामिल हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *