चकिया: इस गांव में जंगली जानवर में मचा उत्पात, 6 को जख्मी कर किया लहुलुहान……SDM और डीएफओ ने दिया निर्देश, अस्पताल में चल रहा है इलाज, वन विभाग, सेकेट्ररी, लेखपाल पहुंचे…… कोई भेड़िया, तो सियार व लकड़बग्घा बता रहे थे, दहशत के बीच विभाग कर रहा है जागरूक
चकिया,चंदौली। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज स्थित दाउदपुर डकही गांव में गुरुवार की रात्रि जंगली जानवर ने जमकर उत्पात मचाया। जंगली जानवर के उत्पात से गांव के 6 लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। सूचना पर एसडीएम दिव्या ओझा व प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने वन विभाग टीम को अलर्ट करते हुए निर्देश देकर गांव व अस्पताल में भेजा। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जंगली जानवर सहित अन्य गतिविधियों पर नजर बनाकर जांच में जुटी हुई है। वही मौके सेक्रेटरी श्रीचंद्र व वनविभाग टीम , लेखपाल पहुंचकर घायल परिजनों से बात कर जानकारी का लिया।
बतादें कि स्थानीय कोतवाली अंतर्गत दाउदपुर डकही गांव में गुरुवार की रात्रि जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ हमला बोला। जिसमें 6 ग्रामीण जख्मी हो गए। जिनका इलाज चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। सभी ग्रामीणों का हाल ठीक-ठाक बताई जा रही है। इस सूचना पर एसडीएम दिव्या ओझा ने डीएफओ रामनगर दिलीप श्रीवास्तव को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय वन विभाग के टीम मौके पर जाकर का जायजा लिया जाए और परिजनों से बातचीत किया । किस जानवर ने हमला किया ग्रामीणों पर इसका भी पता लगाया जाए। ग्रामीणों पर हमला करने के दौरान जंगली जानवर का यह नहीं पता चल सका की कौन सा जानवर है। ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए।
कुसुमलता 45 वर्ष पति रमेश भारती, भतीजी गुड़िया, मनसा व अन्नू के साथ सोई हुई थी तभी अचानक जंगली जानवर ने हमला किया। जहां ग्रामीणों ने सोरगुल मचाते हुए डंडे से जंगली जानवर को भगाया। जंगली जानवर के हमले से रंजीत पुत्र कल्लू, सुहेल अंसारी पुत्र सोहराब, समीउल्लाह पुत्र अजीमुल्ला, पंकज पुत्र सदाफल सहित 6 लोग जख्मी हुए। जिनका इलाज चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है सभी का हाल ठीक बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे गांव के सेक्रेटरी श्रीचंद्र ने गांव में जाकर ग्रामीणों का हाल जानते हुए जानकारी ली। कौन सा जंगली जानवर है यह भी तक पता नहीं चल सका हैं। लेकिन कोई भेड़िया तो कोई लकड़बग्घा व सियार बता रहै हैं। वहीं सेक्रेटरी व प्रधान अरुण यादव ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी जाकर जख्मी ग्रामीणों का हाल जाना।वहीं वनविभाग की टीम ग्रामीण को जागरूक कर रही है कि रात्रि में घर के अंदर ही सोये, डंडा साथ में रखें।
इसके साथ ही उपजिलाधिकारी चकिया दिब्या ओझा ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की सूचना मिला हैं
वनविभाग की टीम को मौके पर भेजा गया हैं। ग्रामीणों से एसडीएम ने अपील किया कि पहाड़ व जंगल से सटे ग्रामीण रात्रि में घर के अंदर ही दरवाजा बंद करके सोएं
Related posts:
चकियाः जनपद का मात्र एक ऐसा फाउंडेशन जो गरीब, बेसहारा, वनवासी सहित कुम्हार भाइयों पर भी बरसाता है दि...
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित, जानें हाई स्कूल और इंटर परीक्षा का टाइम...
चंदौली डीएम ईशा ने चेताया, हीला-हवाली या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कनेक्शन देने की एवज में सु...