चकिया, चंदौली। मंगलवार को कोतवाली परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में दारोगा की मौत का मामला सामने आया है। दारोगा की मौत से कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह पीआरवी पर तैनात दारोगा अशोक सिंह कोतवाली परिसर की छत पर गए। जहां चिड़ियों को दाना डालने के बाद बर्तन को पानी की टंकी में झुककर धोने लगे। इसी दौरान वे अनियंत्रित होकर टंकी में गिरे और डूब गए। घटना के बाद कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के के बाद परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को मोर्चरी भेज दिया।
विदित हो कि मृतक दारोगा अशोक ग्राम भवनाथपुर, थाना सरायलखंसी मऊ के रहने वाले है। पिछले 2 साल से चन्दौली जनपद में तैनात थे।
फिलहाल उनकी नियुक्ति पीआरवी दारोगा के रूप में थी। सूचना के बाद पहुंचे उनके 3 बेटों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद रिसीव किया। साथ ही पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान में साथ अंतिम विदाई दी गई।