चंदौली के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर के हमीदपुर के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर को गोली मार दी। गोली कमर में लगी। जिससे स्टेशन मास्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आस-पास के लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया और जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी होते ही एएसपी विनय सिंह, सीओ आशुतोष और इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली।
गाजीपुर के मूल निवासी विरेंद्र वर्मा (58) जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। बुधवार की देर रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने आवास पर जा रहे थे। औद्योगिक नगर क्षेत्र के हमीदपुर के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्टेशन मास्टर को गोली मार दी।
रेलकर्मी जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। गोली की आवास सुनकर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस स्टेशन मास्टर को निजी अस्पताल ले गई जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर दिया। विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में एएसपी विनय सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर का इलाज चल रहा है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।