चकिया : प्रधान का प्रयास आया रंग, ग्रामवासियों को मिला 31 लाख से नवनिर्मित पंचायत भवन……. जनपद का दूसरा पंचायत भवन हुआ जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है…. विधायक व DPRO ने किया लोकार्पण
चकिया , चंदौली
15 अगस्त के दिन ग्रामवासियों को बड़ा सौगात मिला। जनपद का दूसरा आधुनिक पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। स्थानीय विकासखंड के भीषमपुर गांव में युवा ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता ने अपनी लगन और अपनी सोच के चलते ग्राम सभा के लोगों के लिए नवनिर्मित मॉडर्न पंचायत भवन का निर्माण कराया स्वतंत्रता दिवस के दिन क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने पूजन हवन कर उसका लोकार्पण किया।
विधायक ने कहा कहां की पंचायत भवन विकासखंड चकिया के लिए नजीर बना हुआ है जिसे अन्य प्रधानों को भी अपने ग्राम सभा में ऐसे पंचायत भवन का निर्माण कराना चाहिए।
भीषमपुर गांव में ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता द्वारा लगभग 24 लाख रुपए की धनराशि से पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था। भवन को आधुनिक बनाने के लिए 7 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि से सजाने और संवारने का काम किया गया।