चंदौली। डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत टिगिलपुरा गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सुरेंद्र चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि तक सफाई कर्मचारी को बरहनी विकासखंड से संबद्ध कर दिया गया है।
बता दें कि सकलडीहा विकासखंड अंतर्गत टिगिलपुरा गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सुरेंद्र चौहान को सफाई कार्य में लापरवाही बरते जाने को लेकर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत बीते 6 माह से मिल रही थी कि सफाई कर्मचारी गांव में कभी नहीं आता है। जिससे गांव में गंदगी अंबार पूरी तरह लग चुका है। यही नहीं गांव में एक पूजा का आयोजन किया गया था। जिसमें एडीओ पंचायत द्वारा रोस्टर लगाकर साफ-सफाई का कार्य कराया गया। लेकिन उस रोस्टर में गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सुरेंद्र चौहान अनुपस्थित रहे। इन कई शिकायतों से तिलमिलाते हुए डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारी को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि तक बरहनी ब्लॉक से संबद्ध कर दिया।