चकिया सर्किल: गांव में तनाव, सीओ ने संभाला मोर्चा , भारी फोर्स…….अराजक तत्वों ने तोड़ा मूर्ती का हाथ, गुस्साएं लोगों ने रास्ता किया जाम, पहुंचे सपा के पूर्व विधायक, निकला हल लगी आनन फानन में नई मूर्ति……. तीन माह में दुसरी बार तोड़ी गई मूर्ति
इलिया। चंदौली
खखड़ा गाँव में अराजक तत्वों ने गुरुवार की रात्रि में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हाथ तोड़ दी,साथ ही चेहरे पर ईट मारकर तोड़ने की कोशिश की।शुक्रवार की सुबह मूर्ति टूटा देख गांव के लोग आक्रोशित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पाते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर सूझबूझ से मामले को शांत कराया तथा नई मूर्ति लगाने की बात कही तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। वही तीन माह में दुसरी बार बाबा साहब की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से काफी आक्रोश व्याप्त रहा।
वही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया।वही देर शाम तक ग्रामीण मूर्ति लगने तक डटे रहे । इस दौरान सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो भी मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है उसकी तलाश कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।