स्थानीय थाना क्षेत्र के केराडीह गांव के मौजा सपही में सोमवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आकर गांव निवासी सुभाष चौहान उर्फ घूरे 45 वर्ष की मौत हो गई। अचानक घटी घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें कि गांव निवासी सुभाष चौहान अपने घर के बाहर खड़े थे।उसी समय पानी की बूंदाबांदी शुरू होने के साथ तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।जिसकी चपेट में आकर सुभाष झुलस गये। यह देख परिजन इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चन्दौली भेज दिया। वही अचानक घटित हुई घटना परिजनों में हड़कंप मच गया।