Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया विधायक ने कहा प्रधान का कार्य सराहनीय है……MLA और चेयरमैन ने किया शुभारंभ, 443 लोगों ने उठाया लाभ, हुआ निःशुल्क परीक्षण व वितरण

गरीबों के हित में उठाया गया हर कदम सराहनीय होता है – कैलाश आचार्य 

ग्राम प्रधान की देखरेख में आयोजित हुआ निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

शिविर का विधायक, चेयरमैन ने किया उद्घाटन 

चकिया, चंदौली।

स्थानीय विकासखंड के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में प्रधान सीमा गुप्ता की देखरेख में आशुतोष ईएनटी क्लिनिक और मानव रक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान 443 लोगों ने शिविर में आकर अपना पंजीकरण कराते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वहीं निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान व समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता ने शिविर में आए हुए चिकित्सकों व अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया ‌।

इस दौरान विधायक ने कहा कि गरीबों के हित में उठाया गया हर कदम सराहनीय होता है। ग्राम प्रधान व मानव रक्त फाउण्डेशन, आशुतोष ईएनटी क्लिनिक का प्रयास सराहनीय है। हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हर सम्भव कदम उठाया रही हैं। आज पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुक सकता। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज किया जा रहा हैं।

इस दौरान क्षेत्र व गांव से आए 443 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सको द्वारा किया गया। वही जांच एवं दवा निशुल्क मरीजों को दिया गया डॉ आशुतोष पटेल(नाक, कान, गला और मुख रोग विशेषज्ञ – आईएमएस बीएचयू) के नेतृत्व में डॉक्टरों स्वास्थ्य परीक्षण किया। 

जिसमें मुख्य रूप से चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव , विद्याधर पाठक, शशिकांत श्रीवास्तव , अब्बू हासमी , राजू विश्वकर्मा , महानंद श्रीवास्तव, महातिम पटेल , आदित्य गुप्ता, अमन विश्वकर्मा , विनीत मोदनवाल, मोहम्मद अजीज और हरमन्यू सोनकर, सुरेंद्र मोदनवाल एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *