Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

कमरे में भाई-बहन का फंदे पर झूलता मिला शव, घर से आ रही थी बदबू

यूपी के पीडीडीयू नगर स्थित मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाठ नंबर दो भाग एक वार्ड स्थित एक मकान में रह रहे भाई बहन का शव शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे पंखे की कुंडी से रस्सी के सहारे लटकता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। लोगों के अनुसार दोनो ही कई दिनों से अवसाद में चल रहे थे। शव से बदबू भी आ रही थी। 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो भाग एक निवासी कमलेश गुप्ता (45) अपनी बहन अंजू गुप्ता (48) और भाई दीपू गुप्ता के साथ रहते थे। रिश्तेदारों के अनुसार दीपू मंदबुद्धि है। वहीं बहन अंजू का 12 वर्ष पहले तलाक हो चुका था जिसके बाद वह भाइयों के साथ ही रहती थी। वहीं इनके माता पिता की भी मौत आठ साल पहले हो गई थी।

 

शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे पड़ोस के एक युवक इनके घर खाना देने आया तो उसकी मुलाकात दीपू से हुई। इसके बाद उसने अंजू और कमलेश के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दोनों कल से ऊपर गए हुए हैं। इसके बाद वह जब ऊपर गया तो देखा कि दोनों लोग एक ही कमरे में अलग अलग कुंडी पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटके हुए हैं। 

 

सूचना के बाद मृतक के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सीओ अनिरुद्ध सिंह, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। वही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम साक्ष्य लेने में जुटी रही

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *