साइकिल की सवारी कर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन, इस जनता हराएंगी……
वाराणसी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय शुक्रवार को वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले बेनियाबाग पार्क में राजनारायण की प्रतिमा को माल्यार्पण कर साइकिल से जुलूस निकालते हुए मलदहिया चौराहे पर पहुंचेंगे। यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन भी करेंगे। वाराणसी में आज नामांकन का चौथा दिन है। नामांकन से पहले अजय राय ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए।