मैं जिंदा हूं… का बोर्ड गले में लटकाकर नामांकन को पहुंचा प्रत्याशी; जानें- क्यों किया ऐसा
वाराणसी, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
जिले के छितौनी निवासी संतोष मूरत सिंह गले में मैं जिंदा हूं… का बैनर लटकाए, हाथ में नामांकन फॉर्म और 25 हजार रुपये शुल्क के साथ बुधवार को कचहरी पहुंचे। लेकिन, अफसरों ने उन्हें मौके पर ही रोक दिया। इस पर वह कचहरी गेट पर ही धरने पर बैठ गए। कहा कि राजस्व अभिलेखों में उन्हें प्रशासन ने मृत घोषित कर दिया है। खुद को जिंदा साबित करने के लिए चुनाव लड़ने आए हैं।
संतोष 20 वर्षों से चुनाव लड़ रहे हैं। 2012 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा। 2014 और 2019 में वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव में नामांकन किया, लेकिन सभी चुनावों का पर्चा खारिज हो गया। संतोष मूरत ने बताया कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार, उनकी मौत 2003 में मुंबई में ट्रेन में हुए बम धमाके में हो चुकी है। फर्जी तरीके से बने मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर उनके ही कुछ लोगों ने उनकी साढ़े बारह एकड़ भूमि अपने नाम कराकर बेच भी दी। कई बार तो पुलिस जेल भेज चुकी है।
Related posts:
चंदौली से सटे यहां ड्राइवर ने ऑन ड्यूटी खुद को गोली मारी, गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्...
62 की उम्र में बीए की परीक्षा देने पहुंचे भाजपा के यह विधायक, चालीस साल पहले छूट गई थी, बेटियों से म...
विद्यालय के 27 बच्चे अचानक हुए बीमार, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप.....