दर्दनाक हादसा- वाहन चेकिंग कर रहे दारोगा को मारा टक्कर, हो गया मौत….दारोगा उड़न दस्ता टीम के साथ ड्यूटी पर थे तैनात
रायबरेली, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
हरचंदपुर : रायबरेली-लखनऊ हाइवे पर शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग कर रहे दारोगा को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में दारोगा की दर्दनाक मौत हो गई। दारोगा उड़न दस्ता टीम के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
जौनपुर के चैती रामपुर सुजानगंज निवासी राकेश सिंह बछरावां थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार की अर्द्ध रात्रि वह विधानसभा में तैनात फ्लाइंग स्काएड टीम (एफएसटी-12) के साथ रायबरेली-लखनऊ हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक कार को रोका।
