Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

आर्केस्ट्रा पर इस गाने को लेकर मचा हंगामा, मारपीट- पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी

गोरखपुर। बड़हलगंज इलाके के जाइपार गांव में मंगलवार रात शादी समारोह में बवाल हो गया। आरोप है कि बिन बुलाए बगल के गांव के कुछ लोग आ गए और फिर आर्केस्ट्रा पर गाना बजाने को लेकर उलझ गए। तब मामला शांत हो गया और संभ्रांत लोगों ने गाना बंद कर दिया, लेकिन उत्पाती खाना की ओर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

घराती और बराती दोनों ही पक्ष के लोगों से मारपीट की। घर में छिपकर पुलिस को फोन किया गया तो गाड़ियों में तोड़फोड़ की। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्मों को पूरा कराया गया। हालांकि, किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है।

जानकारी के मुताबिक, जाइपार गांव में शिवलाल यादव की बेटी की मंगलवार को शादी थी। बरात नगरौली, देवरिया से आई थी। रात में द्वार पूजा के बाद सभी लोग शादी में आर्केस्ट्रा देख रहे थे और कुछ लोग खाना खाने चले गए। इसी दौरान गांव के बगल के तिवारीपुर के कुछ मनबढ़ किस्म के युवक बिन बुलाए ही शादी में पहुंच गए और आर्केस्ट्रा पर फरमाइशी गाना बजवाने की कोशिश करने लगे। बरात से आए कुछ युवकों ने मना किया, जिससे विवाद हो गया।

घराती पक्ष के लोग भी पहुंच गए और फिर मामले को वहां पर शांत करा दिया गया। रात में 12 बजे के करीब युवक फिर खाना के स्टाल के ओर जाकर विवाद करने लगे और मारपीट शुरू कर दिए। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग भागकर घर में गए और खुद को बचाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर डायल 112 के पुलिस वाले पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस की मौजूदगी में शादी कराई गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *