49 रुपये में 48 अंडे खरीदना महिला को पड़ा भारी, खाते से निकल गए 48 हजार रु., आप ना करें ये
ऑनलाइन स्कैम का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि कब किसके साथ फ्रॉड हो जाए, लेकिन इतना जरूर है कि अधिकतर फ्रॉड लालच के चक्कर में ही होते हैं। एक महिला को ऑनलाइन 49 रुपये में 48 अंडे मिल रहे थे लेकिन यह ऑफर महिला को इतना महंगा पड़ा कि उसके खाते से 48,000 रुपये निकल गए। आइए समझते हैं कि आखिर महिला के साथ क्या हुआ और आपको क्या नहीं करना चाहिए…
