दर्दनाक घटना: झोपड़ी में आग लगने से तीन मासूमों की जलकर मौत, एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर…..
बरेली। फरीदपुर क्षेत्र में दर्दनाक घटना हुई है। गांव नवादा बिलसंडी में शुक्रवार दोपहर को एक झोपड़ी में आग लग गई, जिससे तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक अन्य बच्ची भी झुलसी है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव नवादा बिलसंडी में रामदास का मकान है। उसकी छत पर पुआल रखा था। दोपहर के वक्त किसी तरह उसमें आग लग गई। जलता हुआ पुआल नीचे झोपड़ी पर जाकर गिरा। झोपड़ी के पास कुछ बच्चे लुकाछिपी खेल रहे थे। चार बच्चे झोपड़ी में छिपे हुए थे। कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी ने आग पकड़ ली। मासूम बच्चे लपटों के बीच में फंस गए।

जलकर राख हुई झोपड़ी – फोटो : अमर उजाला
Related posts:
फोन पर पार्षद ने खोया आपा. कर्मचारी को धमकी देकर कहा, ठेलिया दे जाओ, नहीं तो पैर तुड़वाकर भीख मंगवाऊ...
दो बहनों व भाई की रहस्यमयी मौत, चौथी बहन भी गंभीर, एक बेड पर सोते समय अचानक बिगड़ी थी तबीयत.......
पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की व्यापारी की पिटाई, जेल भेजने की धमकी देकर वसूली की. दो सिपाही सस्पेंड...