चकिया, चंदौली। डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अनिल यादव अपर पुलिस अधीक्षक तथा आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के निर्देशन मे तथा थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में उ. नि. धर्मेन्द्र शर्मा व का. राहुल कुमार के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान मुरारपुर पहाड़ी के पास सड़क पर रस्सी लगाकर अवैध रूप से वाहनों व लोगों को रोककर चन्दा मांग रहे थे। जिससे आने जाने वाले राहगीरों व जनता के व्यक्तियों को आने जाने मे काफी परेशानी होती है व क्षोभ व्याप्त है जिनको अन्तर्गत धारा 290 भादवि मे कार्यवाही की गयी तथा परिजनो को बुलाकर ऐसा कृत्य दोबारा न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
290 भादवि के अन्तर्गत किये गये व्यक्तियों में से आशीष पुत्र सेचन निवासी ग्राम डोडापुर, श्यासुन्दर पुत्र बेचन निवासी ग्राम डोडापुर, रोहित कुमार पुत्र बेचन राम निवासी डोडापुर, अजय पुत्र संतोष निवासी ग्राम डोडापुर, बृजेश कुमार पुत्र लालबिहारी निवासी ग्राम डोडापुर, सुनिल पुत्र बीरेन्द्र निवासी ग्राम डोडापुर, साजू पुत्र स्व. मुन्नीलाल निवासी ग्राम डोडापुर, लालू यादव पुत्र स्व. श्यामनाथ यादव निवासी ग्राम बेल्लारी थाना अदलहाट मिर्जापुर रहें। कार्यवाही करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उ.नि. धर्मेन्द्र शर्मा, का. राहुल कुमार शामिल रहें।