Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की बैठक कर तहसील इकाई चकिया का किया गया गठन…… अध्यक्ष बने नासीर अली तो महामंत्री बने प्रीतम…….

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की बैठक कर तहसील इकाई चकिया का किया गया गठन

चकिया। चंदौली । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश जिला चंदौली के तहसील इकाई चकिया की बैठक जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के अध्यक्षता में रविवार को प्रीतम जायसवाल के आवास पर आयोजित की गयी। जिसमें पत्रकारों के संगठन के बारे में विचार -विमर्श किया गया।

तत्पश्चात पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक करूणापति त्रिपाठी के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से संगठन के पदाधिकारीयों का चयन किया ।
जिसमें चकिया तहसील इकाई के अध्यक्ष पद के नासीर अली, महामंत्री प्रीतम जा० , कोषाध्यक्ष किशन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकीलशाह, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री राजकुमार गुप्ता, मंत्री मनोज कुमार द्विवेदी, संगठन मंत्री पंकज कुमार शर्मा को बनाया गया ।

कार्यक्रम के दौरान मंडल उपाध्यक्ष /संरक्षक रामचंदर प्रसाद जायसवाल ने पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए सम्मानित किये ।
इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पत्रकार भाई एक समाज के एक अंग हैं समाज में इनका जीवन सर्वोपरि रहता है । जो दिन-रात खबर कबरेज करने में लगे रहते हैं । पत्रकारों स्थित दिन पर दिन गिरती जा रही है कुछ ऐसे पत्रकार हैं जिनकी गलती से संगठन को सावधान होना चाहिए ।

ऐसे पत्रकार का बहिष्कार होना चाहिए । जिससे हमारा संगठन में साफ-सुथरी छवि के पत्रकार बंधु अपने कार्य पर अग्रसर रहें। वहीं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के चकिया तहसील इकाई के अध्यक्ष नासीर अली ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की टीम उसके साथ हमेशा तत्पर हमेशा तैयार रहेगा। संगठन में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी को साथ होकर पत्रकार हित के लिए कार्य किया जायेगा । जिससे संगठन मजबूत बने मान सम्मान बने रहे । इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तहसील इकाई चकिया कई सदस्यगण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *