नैक की तैयारियों में जुटा विद्यापीठ
नैक की तैयारियों में जुटा विद्यापीठ
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नैक की संजीवीता एवं प्रमाणिकता के लिए अकादमीक एवं प्रशासनिक तैयारियों के लिए अपनी शक्ति के प्रयोग में दिन-रात एक किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कल से लेकर आज तक नैक समन्वयक प्रो. महेन्द्र मोहन वर्मा एवं उनकी टीम के साथ एक-एक विभाग एवं प्रशासनिक स्तर की निरिक्षण-परिक्षण किया।
राजभवन से निर्देशित नैक नियमों के अवलोकन में परिक्षण की जानकारी राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल. जॉनी ने जानकारी लिया। डॉ. जॉनी के समक्ष नैक समन्वयक प्रो. वर्मा के टीम से डॉ. निशा सिंह ने प्रस्तुति दी। इस नैक प्रस्तुति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय उपकुलसचिव हरिश्चन्द्र, प्रो. रश्मि सिंह, प्रो.शैलेन्द्र, प्रो. संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
Related posts:
प्रेम और शादी का झूठ बोलकर किया यौन शोषण, फिर वायरल कर दिया फरेबी ने लड़की का अश्लील वीडियो....
सात फेरों के समय दुल्हन देखकर दूल्हा हैरान, शादी से पहले देखी थी 20 साल की लड़की, घूंघट उठाकर देखा त...
बाबा की आरती उतारते देख पुलिस ने बंद कराया सत्संग, पांच पर किया मुकदमा......BJP नेता ने फोनकर,, बनाय...