Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः साइबर हेल्प लाइन 1930 ने किया कमाल, ठगों के खाते में किया प्रहार, साइबर सुरक्षा हमारी आधुनिक, डिजिटल दुनिया का अनिवार्य पहलू है……..

साइबर ठगी के हुए हैं शिकार, तो न हों निराश, अब चन्दौली पुलिस है आपके साथ

खाते से उड़ाए 300000 रुपये साइबर सेल चन्दौली ने कराये वापस, पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्‍कान

चंदौली। आजकल फ्राड करने वाले तरह. तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है। इसी क्रम में गौरव सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह निवासी ग्राम शहाबगंज पोस्ट शहाबगंज थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को फ्राडर द्वारा सरिया खरीदने के नाम पर फोन काल के माध्यम से बातो में भ्रमित करके 200000 रुपये आरटीजीएस एवं 100000 रुपये गूगल पे के माध्यम से कुल 300000 फ्राड कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी गौरव सिंह द्वारा 08/01/2024 को फ्राड के सम्बन्ध में 1930 पर काल कर कंप्लेंट रजिस्टर कराया गया था। जिसका एक्नोलेजमेंट न. 23101240002741 है एवं फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर सूचना दिया गया। जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी गौरव सिंह को कुल 300000/रु0 धनराशि वापस कराये गये। रुपया बरामद कराने वाली टीम में उ.नि शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे.का, पवन यादव, सुनील मिश्रा, अनिल कुमार प्रजापति, सन्तोष यादव, आशुतोष भारद्वाज, राहुल यादव, नौशाद शामिल रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *