फांसी के फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
बागपत। जनपद के बिनौली थानाक्षेत्र के एक खंडहर पड़े मकान में प्रेमी युगल के शव मिले। प्रेमी का शव फांसी पर लटका था, प्रेमिका के गले में फांसी का फंदा लगे जमीन पर पड़ी थी। गांव में ऑनर किलिंग की चर्चा चल रही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शवों को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया।
सिरसली गांव में ब्रह्मसिंह के खंडहर पड़े मकान में रविवार की सुबह खेलते हुए एक बालिका पहुंची। वहां वह दोनों के शव देखकर चिल्लाई, काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।