पिता का दुख, भगवान पर भारी: मंदिर में जाकर रोया…फिर तोड़ दी मूर्तियां, औलाद के लिए मांगी थी मनौती, पढ़ें मामला
फतेहपुर जिले में किशनपुर थाना क्षेत्र के जलंधरपुर गांव में रविवार शाम एक दुखी पिता ने अपने मासूम पुत्र की मौत के गम में शराब पी ली। इसके बाद शिव मंदिर की मूर्तियां को तोड़कर बाहर फेंक दिया और गांव में खूब तांडव मचाया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के जलंधरपुर मजरे गुरवल गांव निवासी जयराम निषाद पुत्र जगजीत के एक वर्षीय पुत्र की रविवार को अचानक मौत हो गई। उसके गम में जयराम ने रविवार शाम जमकर शराब पी और खूब तांडव मचाया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बने शिव मंदिर में पहुंचा।
Related posts:
किशोरी के साथ हैवानियत, दुष्कर्म का विरोध करने पर किशोरी को लगा दी आग, इतने प्रतिशत जली किशोरी......
रेल पटरी पर मां.बेटी और सामने से धड़, धड़ाते चली आ रही थी तेज हार्न बजाते हुए ट्रेन, स्टेशन पर देखते...
गंगा किनारे पकड़े गए मगरमच्छ की पूजा करने के लिए जुटा हुजूम, किसी ने लगाया टीका तो किसी ने ली सेल्...