चंदौलीः ऐसी हालत में रेलवे ट्रैक पर मिली है लाश, पुलिस शव को पहचानने की कर रही कोशिश, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा…..
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही हैं।
आपको बता दे की सुबह 4 बजे के लगभग भगवानपुर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई । जानकारी पाकर घटना स्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी इकट्ठा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस अज्ञात व्यक्ति के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है और मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।