नेग को लेकर किन्नरों के दो गुटों में चाकूबाजी, चले लाठी.डंडे, कई घायल……
आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को नेग मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर चाकुओं से हमला बोल दिया। मामले में सेवला क्षेत्र के किन्नरों ने एकता चौकी पर शिकायत दर्ज कराई है।
सदर थाना क्षेत्र के सैवला की निवासी किन्नर हीरो माई ने बताया कि वह दोपहर करीब दो बजे कोटा बगीची रोड पर नेग मांगने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वहां पर ताजगंज क्षेत्र के कुछ किन्नर आ गए। सीमा विवाद को लेकर उन्होंने हमला बोल दिया। इसके बाद भाग गएए जिसमें उनके कई साथी घायल हो गए।
बता दें इससे पहले भी सीमा विवाद को लेकर एत्मादौला और ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में किन्ररों के गुटों में कई बार विवाद हो चुका हैं। ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Related posts:
चंदौली के इस गांव के पास रेलवे क्रासिंग ट्रैक अवरुद्ध किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने विधाक व सांसद ...
यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, दो इंस्पेक्टर, 19 उपनिरीक्षक समेत 85 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र मे...
मां से बदला लेने के लिए प्रेमी ने कर दी बच्ची की हत्या, खेत में मिला था मासूम का अर्द्धनग्न शव......