खाकी का सिरदर्द बना यहां का रामधनी, एक साल में 479 बार पुलिस को बेवजह दौड़ा चुका है अपने पीछे……
गोरखपुर। रामधनी न तो गैंगस्टर है और न ही हिस्ट्रीशीटर। गुलरिहा, ठाकुरपुर नंबर दो के इस व्यक्ति पर कोई मुकदमा नहीं है। लेकिन पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बना है। एक वर्ष में इसने 479 बार फोन करके पुलिस को अपने पीछे दौड़ाया है। यह उसकी हनक नहीं। असल में सनक है। जिले में उसकी तरह आठ अन्य लोग भी हैं। जिनके लिए फर्जी फोन काल कर पुलिस को परेशान करना और पुलिसकर्मियों का कीमती समय बर्बाद करना शगल बन गया लगता है। यूपी 112 पर फर्जी फोन काल से परेशान पुलिस ने कालरों के नंबरों की सूची बनवाई तो इनकी जानकारी सामने आई। इनसे आजिज आकर पुलिस ने स्थानीय कंट्रोल रूम में इनके नंबर चस्पा कर दिए हैं ताकि समय बर्बाद न हों।
जिले के नौ लोगों ने एक वर्ष में पुलिस के 12 दिन 297 घंटे घंटे फर्जी सूचना देकर केवल फोन सुनने में बर्बाद कर दिए। इनकी सूचना पर हुई दौड़भाग में व्यर्थ हुए समय का तो कोई हिसाब ही नहीं है। इसमें 10 दिन गुलरिहा क्षेत्र के रामधनी की वजह से खराब हुए। इसकी वजह यह है कि औसतन हर रोज डायल 112 पर फोन कर फर्जी सूचना देते हैं। एक जुलाई, 2022 से 31 जुलाई, 2023 के बीच फोन करके भूमि पर कब्जे व पड़ोसियों से विवाद होने की 479 फर्जी सूचना अकेले रामधनी ने दी। उनके अलावा कैंपियरगंज के बद्री साहनी, रुस्तमपुर के विजय दूबे, झंगहा के राजू कुमार, मुंडेरा बाजार की मुन्नी देवी, सहजनवां के दिलीप उपाध्याय, हरपुर.बुदहट के राकेश यादव, खजनी के धर्मेंद्र प्रजापति और चौरी चौरा के उदित मंडल फर्जी सूचना देकर दो दिन करीब 48 घंटे बर्बाद किए हैं।
शांतिभंग में हो चुका है चालान, डरते हैं पुलिसकर्मी
रामधनी के घर जाने से पीआरवी पुलिस रिस्पांस व्हीकल के साथ बीपीओ भी जाने से डरते हैं। कई पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दूसरे पक्ष के प्रभाव में आकर फर्जी रिपोर्ट लगाने की शिकायत कर चुका है। परेशान करने पर शांति भंग की आशंका में चालान होने के बाद भी रामधनी ने डायल 112 पर फोन करना नहीं छोड़ा।
गाली देने वाले को भेजा जेल
रामगढ़ताल क्षेत्र का युवक कंट्रोल रूम में फोन करके पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को गाली दे रहा था। कई बार फोन आने पर थाने से पुलिस पहुंची तो सिपाहियों को भी धमकी देने लगा। थानेदार ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि फर्जी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने वाले लोगों की सूची तैयार कराई गई है। गुलरिहा क्षेत्र के रामधनी ने सबसे ज्यादा फर्जी सूचना दी है। थाने बुलाकर समझाया भी गया कि फर्जी सूचना न दें। कंट्रोल रूम में इन लोगों का नंबर भी चस्पा किया गया है।