सपा के इस विधायक को इस जेल से कड़ी सुरक्षा में पेशी के लिए लाया गया कोर्ट…..
कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज से लाया गया। सपा विधायक के खिलाफ आगजनी समेत कई मुकदमे चल रहे हैं। विधायक के भाई रिजवान सोलंकी समय चार अन्य आरोपितों को कानपुर जिला कानपुर जिला जेल से पेशी पर लाया गया है।
क्या है आगजनी का मामला
जाजमऊ निवासी विधवा नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जे और आगजनी का यह मामला सात सितंबर 2022 का है। नजीर ने इस प्रकरण में सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी सहित 20 से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपित बनाते हुए आठ सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में इस प्रकरण में पुलिस की जांच में शौकत अली, पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू, मोहम्मद शरीफ, इजराइल आटे वाला, अज्जन, अनूप यादव समेत इस अन्य नाम प्रकाश में आए थे।
Related posts:
भाजपा नेता ने खुद को गोली से उड़ाया, तमंचे को सटाकर की फायरिंग, आवाज सुन पत्नी पहुंची तो लहूलुहान शव ...
बीएसपी चीफ मायावती को लगेगा बड़ा झटका! सांसद थाम सकती हैं BJP का दामन, पीएम से हो चुकी है मुलाकात......
पीडीए के जवाब में पीडीएम:पल्लवी पटेल ने चार पार्टियों का बनाया गठबंधन, यूपी की कई सीटों पर चुनाव लड़...