प्रेम.प्रसंग, गर्भपात और शादी, फिर युवक ने 10 लाख के लिए पहली पत्नी को छोड़ रचाया दूसरा ब्याह…….
समस्तीपुर/हसनपुर। दहेज में दस लाख रुपये नहीं मिलने पर एक युवक ससुराल में पत्नी को छोड़कर भाग निकला। पहली शादी के दस दिन बाद फिर दूसरी शादी रचा ली।
जब पहली पत्नी को इस बात की जानकारी हुई, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ब्याहता ने महिला थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मौसी के घर गई थी युवती
पीड़िता वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया गया कि पिछले साल सितंबर माह में वह अपनी मौसी के घर हसनपुर गई थी। वहीं पर पड़ोस के एक युवक से उसकी बातचीत होने लगी।
धीरे.धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसी बीच शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह तीन माह की गर्भवती भी हो गई।
युवक ने झांसा देकर कराया गर्भपात
इसके बाद युवक ने झांसा देकर उसका गर्भपात करा दिया और छह माह बाद वह अपने घर आ गई। बीते दो मार्च को युवक अपने कुछ साथियों को लेकर वारिसनगर स्थित पीड़िता के घर पहुंचा। वह उसे अपने साथ ले जाना चाहता था।
पीड़िता के घरवालों ने विरोध किया, लेकिन बाद में समाज के लोगों के सामने दोनों की शादी करा दी। जब युवक के स्वजन को इसकी जानकारी मिली तो उसके परिवार के लोग आकर युवक को जबरन ले गए। बाद में दस लाख रुपये दहेज की मांग की गई। दस दिन बाद पता चला कि युवक ने दूसरी शादी रचा ली है।
पुलिस का यह कहना
महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन जारी है।