शर्मनाकः कैब में बैठते ही चालक ने महिला से की अभद्रता, फिर बंधक बनाकर दौड़ाई कार, हाथ, पांव मरने पर छोड़ा….और…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने कैब चालक पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उसने ट्विटर पर कैब कंपनी को टैग कर शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वसुंधरा निवासी एक महिला नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। शुक्रवार शाम उन्होंने ऑफिस जाने के लिए कैब बुक की थी। आरोप है कि कैब में बैठते ही चालक ने अभद्रता की और उन्हें कार में अंदर से बंद कर लिया। वह चिल्लाने लगीं तो चालक ने कार दौड़ा दी।
शीशे पर तेज.तेज हाथ मारने पर चालक ने गाड़ी रोकी तो उन्होंने तुरंत बाहर निकलकर जान बचाई। इतना ही नहीं, आरोपी ने उनके ऑटो का ऑफिस तक पीछा किया। उन्होंने गाजियाबाद पुलिस और कैब कंपनी को टैग कर शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts:
यूपी में प्रेम,प्रसंग और जमीन विवाद में खूब बहा खून, मानव अंग बेचने के लिए की गईं सात हत्याएं....
चकिया क्षेत्र के दो चैकी प्रभारियों का हुआ स्थानांतरण, एसपी ने कुल 14 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र ...
चंदौली से सटे यहां का अभिषेक बना पीएमओ का फर्जी प्रतिनिधि, बिल्डर से की 20 लाख की वसूली, अब एसटीएफ ...