Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

बड़ा हादसा, नहाते समय पांच किशोरियां ड्रेन में डूबीं, चार के शव बरामद…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सुलतानपुर। जयसिंहपुर के पेमापुर में शनिवार को बड़ी घटना हो गई। गांव के बगल से गुजरी कूरेभार ड्रेन में पांच किशोरियां डूब गईं। ग्रामीणों ने चार के शव निकाल लिए जबकि एक लापता है। पुलिस ग्रामीणों की मदद से तलाश में जुटी है। उक्त गांव के बगल से कूरेभार ड्रेन गुजरी है। इसी में नहाते समय पांच बच्चियां गहरे पानी मे जाने की वजह से डूब गईं। साथ गईं अन्य बच्चियों ने भागकर इसकी सूचना गांव वालों को दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

कई लोग ड्रेन में उतरे। आशमीन 15 वर्ष, आशिया 15, नन्दिनी 14, अनजान 13 वर्ष का शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। खुशी 13 वर्ष की तलाश जारी है। मौके पर एसओ मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। इन्होंने बताया की बच्चियां नट बिरादरी की हैं। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *