ग्रामीण को शराब पिलाकर पहले गर्दन रेती, फिर मौत होने तक सिर को पानी में डुबोकर रखा……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर। नानौता थानाक्षेत्र के गांव काशीपुर में एक ग्रामीण की गांव के ही दो लोगों ने शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी। आरोपितों ने पहले गर्दन पर वार कर जख्मी किया और फिर दम निकलने तक माइनर में सिर डुबोकर रखा। मृतक की पत्नी की तरफ से दो ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
माइनर के पानी में मिला था शव
गांव काशीपुर निवासी 45 वर्षीय सहेंद्र पुत्र परमाल का गांव के बाहर माइनर के पानी में सोमवार दोपहर बाद शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया था। मंगलवार को सहेंद्र की पत्नी सलेलता ने हत्या का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। गांव पहुंचे सीओ चंद्रपाल शर्मा ने स्वजन को समझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया।
Related posts:
चकियाः प्रदेश की तानाशाही सरकार बर्बाद कर रही है, साधा निशाना, किया बैठक, बाटा गया नियुक्ति पत्र.......
देह व्यापार: ओयो होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कई राज्यों से नौकरी के नाम पर बुलाई लड़कियां...
इस देश में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने की तैयारी, इन दो देशों में पहले ही बन चुका है कानून.....