रात भर से घर से लापता प्रेमी जोड़े की मौत, रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले शव……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
बरेली। यूपी के शाहजहांपुर में रात भर से लापता प्रेमी जोड़े की मौत हो गई।उनके शव सुबह लखनऊ दिल्ली रेलमार्ग पर पड़े मिले।जिसके बाद जहां प्रेमी जोड़े के ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक रेल यातायात भी बाधित रहा।
सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन स्वजातीय होने के बाद भी उनके स्वजन इसके लिए तैयार नहीं थे। सोमवार देर रात दोनों घर से लापता हो गए। उनकी रात में ही तलाश शुरू हुई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह किसी समय दोनों ने कहेलिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की अपलाइन पर किसी ट्रेन के आगे लेटकर अपनी जान दे दी।
Related posts:
कुछ सांसदों के टिकट काटेगी भाजपा तो कुछ के क्षेत्रों में हो सकता फेरबदल, हैवीवेट सांसदों के टिकटों क...
बनारस के एक होटल में अभिनेत्री आकांक्षा का लटका मिला शव, मचा हड़कंप.......भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल ...
चकियाः चकियाः शहीद की पत्नी व मां, बाप का झलका आंशु, आंखे हुई नम, गांव वालों ने कैंडिल जलाकर दी श्रद...