Monday, April 29, 2024
नई दिल्ली

पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई मार्गों पर आवागमन पर रोक……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। अगर आप 26 जनवरी के दिन घूमने.फिरने या फिर अन्य जरूरी काम से दिल्ली आना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान कई जगहों पर खासकर इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास रूट डायवर्जन होगा। ऐसे में अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने या फिर अन्य काम से आ रहे हैं तो दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी को ध्यान में रखकर ही आएं वरना परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

वहीं दिल्ली में परेड के दौरान लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए दिल्ली पुलिस की ओर से गणतंत्र दिवस 2022 को देखते हुए 25 जनवरी और 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एजवाइजरी के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड बुधवार सुबह 10ः20 बजे शुरू होगी। परेड तय कार्यक्रम और रूट के मुताबिकए विजय चौक से चलेगी और लाल किला मैदान के लिए आगे बढ़ेगी। ऐसे में राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक मंगलवार शाम 6 बजे से ही आने जाने वाली गाड़ियों का परिचालन रोक दिया जाएगा। इसके अलावा, रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह मार्ग रोड पर भी 11 बजे के बाद कोई आवागमन नहीं होगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 26 जनवरी को रात 2 बजे से लेकर दोपहर 12ः30 बजे तक परेड के रास्ते से आवागमन से परहेज करें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *