चकिया में यहां असलहाधारी चोरों ने फायरिंग करके ज्वेलरी की दुकान पर हाथ किया साफ…..व्यापारी सहित इलाके में दहशत…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर बाजार में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने पास में सटे दो सर्राफा की दुकानों को एक साथ निशाना बनाया और सोना चांदी के जेवर तथा नगदी सहित लाखों का माल पार कर दिया। खटखटाहट की आवाज होने पर मकान मालिक धन्नंजय मौर्या तथा पड़ोसी पप्पू जायसवाल जाग गए शोर मचाने पर चोर अपने पास लिये असलहे से फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। एसएसआई राजकुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना गलत है। फायरिंग का कोई मामला नहीं है।
Related posts:
चकिया: हुआ समापन , डीआईजी ने विजेताओं को मेडल व शील्ड...पहली बार हुआ सेंटर में आयोजित,10 टीमों ने कि...
चंदौली - दफ्तर तालाबंदी करने पहुंचे पूर्व विधायक, मचा हड़कंप...... कोतवाली पुलिस, सुनाई खरी-खोटी........
चकिया क्षेत्र में यहां बाइक सवार लुटेरों ने युवक को मारी गोली, रुपये से भरा बैग लेकर हुए फरार......